Joke 1:
संता बंता को गुस्से से बोल रहा था….
संता :- यार, जब मैंने तुझे खत लिखा था कि
मेरी शादी में जरूर आना तो तुम आये क्यों नहीं ?
बंता :- ओह यार, पर मुझे खत मिला ही नहीं।
संता :- मैंने लिखा तो था कि खत मिले या ना मिले तुम जरूर आना।
Joke 2:
संता दवाई की दुकान गया और बोला भैया मेरी मदद करोगे….
केमिस्ट– हाँ-हाँ बोलो ?
संता ने अपनी दवाई की बोतल से एक चम्मच निकाल कर….
केमिस्ट को पिलाकर पूछा :- मीठी है क्या ?
केमिस्ट :- नहीं तो। क्या है ये ?
संता :- बस यही पूछना था।
दरअसल डॉक्टर ने बोला था यूरिन टेस्ट करवाओ कि कहीं यूरिन में शुगर तो नहीं है।
Joke 3:
गरीब संता एक अमीर लड़की को पसंद करता था ….
वह लड़की भी संता को बहुत पसंद करती थी….
संता (लड़की को अकेले पाकर) :- तुम बहुत अमीर हो ?
लड़की :- हाँ ! कम से कम एक करोड़ रुपया तो है ही।
संता :- क्या मुझसे शादी करोगी ?
लड़की :- नहीं।
संता :- मुझे पता था, तुम यही कहोगी ?
लड़की :- जब पता था तो फिर पूछा क्यों ?
संता :- यह देखने के लिए कि जब आदमी एक करोड़ रुपया गंवा देता है,
तो उसे कैसा लगता है ?
Joke 4:
संता (बंता से) :- और बता यार,
बीवी से झगड़ा खत्म हुआ या नहीं ?
बंता :- अबे घुटनों पर चल कर आयी थी मेरे पास, घुटनों पर।
संता :- क्या बात कर रहा है, सच में।
बंता :- और नहीं तो क्या ?
संता :- फिर क्या बोली ?
बंता :- बोली बेड के नीचे से बाहर आ जाओ।
पक्का अब नही मारूंगी।
Joke 5:
संता को फांसी की सजा सुनाई गई…
जज ने पूछा :– कोई आखिरी ख्वाहिश…?
संता :– हमारी जगह तुम लटक जाओ..!
You may also like
GST में भारी कटौती के बाद सरकार का सख्त आदेश: 54 सामानों की कीमतें कम न हुई तो होगी सख्त कार्रवाई!
एशिया कप : 'आत्ममुग्धता' और 'अति-आत्मविश्वास' से बचकर टीम इंडिया को 'सुपर-4' में रहना होगा सावधान
अमेरिकी टेक फर्मों ने अपने एच-1बी वीजा वाले कर्मचारियों से रविवार की डेडलाइन से पहले अमेरिका वापस लौटने का किया आग्रह
Jokes: संता अपने दोस्त बंता से कहता है :-बंता कॉलेज में मेरा रिजल्ट देख आना और आकर बताना, पढ़ें आगे
सऊदी अरब और पाकिस्तान के रक्षा समझौते के बाद भारत के सामने खड़े हैं ये सवाल